Engineering की विविध ब्रांच को तरह ही एकाउंटिंग को भी अलग अलग Branches में डिवाइड किया गया हे जैसे की Tax Accounting, Human Resource Accounting, Social Responsibility Accounting, International Accounting, Inflation Accounting इत्यादि स्पेशल भागो में भी विभाजित किया गया हे। चलिए हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से Tax Accounting के बारें में कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। ,
Bookkeeping और Accounting क्या होता हे? Forensic Accounting का मतलब क्या होता हे?Inflation Accounting (मुद्रा स्फीति लेखांकन) क्या होता हे? रचनात्मक लेखांकन (Creative Accounting) क्या होता हे? Human Resource Accounting का मतलब क्या होता हे?
Tax Accounting क्या होता हे?
Tax यानी की कर। Tax Accounting यह शब्द से ही हमें पता चल जाता हे की एकाउंटिंग का यह विषय सीधे तौर पे विविध प्रकार के टैक्स के साथ जुड़ा हुआ हे। सरकार हमें कुछ मुलभुत सुविधाएँ देती हे और इसके बदले में लोगो से और बिज़नेस एंटिटी के पास से विविध प्रकार के कर की मदद से पैसा इकठ्ठा करती हे और इन पैसो का इस्तेमाल देश के विकासकार्य में खर्च करती हे।
Tax Accounting का यह पूरा कांसेप्ट ही कर के साथ ही जुडा हुआ हे। टैक्स एकाउंटिंग अन्य तरह की एकाउंटिंग प्रैक्टिस से काफी ज्यादा अलग मानी जाती हे। यहाँ पे पब्लिक एकाउंटिंग के लिहाज से कुछ भी काम नहीं किया जाता हे और टैक्स कैसे भरना हे, कौन सा टैक्स कब और कितना भरना हे एवं टैक्स Pay करने की सबसे सलामत और श्रेष्ठ मेथड कौन से इसके बारें में चर्चा की जाती हे।

Tax Accounting का Concept अपने आप में बहुत ही ज्यादा Dynamic हे और यह एकाउंटिंग के ऐसा प्रकार हे जो किसी व्यक्तिगत आदमी और बिज़नेस दोनों को लागू पड़ता हे क्यूंकि सरकार के द्वारा निर्धारित की हुई रकम से ज्यादा पैसा कमाने पर व्यक्तिगत आदमी और बिज़नेस आर्गेनाइजेशन दोनों को ही Tax भरना पड़ता हे।
Tax Accounting को नार्मल एकाउंटिंग से बहुत ही ज्यादा अलग माना जाता हे। Normal एकाउंटिंग की प्रॅक्टीस करने के लिए आपको Tax के नियमो की जानकारी होना जरूरी नहीं होता हे लेकिन जब आप किसी भी व्यक्तिगत आदमी या फिर बिज़नेस आर्गेनाइजेशन के लिए Taxtation का काम करते हे तो आपको विविध प्रकार के Tax के नियमो के बारें में जानकारी होना बेहद ही जरूरी हो जाता हे।
इस वजह से हमेशा यह कहा जाता हे की जब भी आप Income Tax की फाइल बनाये उस समय किसी ऐसे आदमी जिसने Taxation के बारें में पढ़ाई की हो और जिसके पास Taxation के बारें में अच्छा नॉलेज हो उसका संपर्क जरूर से करें। Tax के बारें में सरकार के द्वारा नियम आये दिन बदले जाते हे और इस वजह से Taxation के निष्णात लोगो के पास इसके बारें में सही और सटीक जानकरी मौजूद रहती हे।
Final Words on Tax Accounting in Hindi
दोस्तों हम आशा करते हे की आपको हमारा यह आर्टिकल Tax Accounting in Hindi बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हे तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें।